अनुपमा चलेगी ऐसी चाल, पकड़ा जाएगा बेटे का हत्यारा, अब शुरू होगा ये नया ड्रामा
Utkarsha Srivastava
अनुपमा अपने बेटे की हत्या के बाद से उसके कातिलों को सजा दिलाने की कोशिश में जुटी है. वहीं, केस हार जाने के बाद वो नई चाल चलेगी और कामयाब हो जाएगी.
अनुपमा, अनुज और देविका ने मिलकर एक प्लान बनाया था लेकिन मालती देवी कंफ्यूजन क्रिएट करेगी और देविका के साथ अनुपमा अकेली ही प्लान को अंजाम देने निकल जाएगी.
वो एक क्लब में पहुंचेगी जहां पर सोनी और उसके साथ टेबल बजा रहे होंगे और अनुपमा भी वही करने लगेगी और सोनू को भड़काने की कोशिश करेगी. वो सोनू और उसके पिता को कायर कहेगी.
सोनू, अनुपमा की चाल में फंसकर बंदूक निकाल लेगा लेकिन अनुपमा उसे और भी भड़काते हुए पूछेगी कि क्या ये खिलौने वाली गन है.
ये सुनकर सोनू अनुपमा के सामने उसके बेटे समर का कत्ल करने का सारा सच उगल देगा. उसी वक्त अनुज भी पहुंच जाएगा और उसके साथ पुलिस होगी.
पुलिस को देखकर सोनू नर्वस हो जाएगा और कहानी बनाने लगेगा. पुलिस उसे बताएगी कि अनुपमा के सामने उसने जो सच बताया वो सब रिकॉर्ड हो गया है. इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले जाएगी.
अनुपमा में इसके बाद अब नया ड्रामा देखने को मिलेगा. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालती देवी, अनुपमा की बेटी पाखी को भड़काती दिखेगी और इस पर बवाल होगा.