Sep 17, 2023, 04:58 PM IST

खुल गया Malti Devi का राज? Anupamaa की जिंदगी में आएगा भूचाल

Saubhagya Gupta

मालती देवी की एंट्री से एक बार फिर अनुज और अनुपमा के जीवन में नए मोड़ आने वाले हैं.

शो में दिखाया गया कि अनुज मालती देवी की देखभाल करने की अनुपमा की इच्छा का विरोध करता है. 

अनुपमा जैसे तैसे कर के अनुज को मनाने की कोशिश करती है और मालती देवी को अपने घर में ही रख लेती है.

उधर मालती देवी की याददाश्त चली जाती है पर उनके पास केवल अपने बेटे की यादें हैं. 

मालती देवी को देखकर अनुज को संदेह होने लगता है क्योंकि उसे मालती देवी के उसकी मां होने का आभास होता है.

अनुपमा अब मालती देवी के बेटे को ढूंढने में लग जाएगी. देखना दिलचस्प होगा कि अनुज ही मालती देवी का बेटा है या नहीं. 

उधर शाह हाउज में बा काव्या को उनकी जान बचाने के लिए थैंक्यू बोलती है. उम्मीद है कि वो काव्या को माफ कर देंगी.