Sep 16, 2023, 03:59 PM IST

Armaan Malik की दूसरी बीवी Kritika के साथ हुआ कांड, रोते हुए सुनाया दुख

DNA WEB DESK

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने लेटेस्ट व्लॉग में अपने साथ हुए एक कांड के बारे में बताया. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए. 

कृतिका ने बताया कि उनके इंस्टाग्राम अकांउट में ड्राफ्ट की गई वीडियो गायब हो गई हैं. इससे वो काफी परेशान हो गई हैं. 

इस लेटेस्ट व्लॉग में अरमान की दोनों पत्नियों को गणपति पूजा की तैयारी करते देखा गया. दोनों साथ में मार्केट पहुंचे जहां खूब शॉपिंग की. 

वहीं बीते दिनों अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बताया था कि वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

सभी इस खबर से शॉक थे क्योंकि कृतिक ने कुछ महीने पहले ही पहले बच्चे को जन्म दिया था. ऐसे में उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी से लोग हैरान थे. 

हालांकि अगले व्लॉग में खुद कृतिका ने बताया था कि वो प्रैंक कर रही थीं. इसपर अरमान और पायल बहुत गुस्सा हो जाते हैं. 

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. 

मलिक फैमिली अपने यूट्यूब व्लॉग्स के अलावा इंस्टा के जरिए अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं.

अरमान मलिक के इस वक्त चार बच्चे हैं, इनमें पायल के तीन और कृतिका का एक बच्चा है.