Atal Bihari Bajpayee की अनसुनी लव स्टोरी, इस लड़की की वजह से जिंदगी भर रहे कुंवारे?
Utkarsha Srivastava
हाल ही में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी पंकज त्रिपाठी ने फिल्म 'मैं अटल हूं' के जरिए पर्दे पर बयां की है.
इस फिल्म में उनके उतार-चढ़ाव से भरे राजनीतिक सफर के अलावा पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से सुनाए गए हैं. जिनमें उनकी अधूरी लव स्टोरी भी है.
40 के दशक में जब अटल ग्वालियर के एक कॉलेज में पढ़ रहे थे तभी उनकी मुलाकात राजकुमारी कौल से हुई थी. उस दौर में दोनों के बीच आंखों ही आंखों में बातें होत थीं.
एक बार अटल ने हिम्मत जुटाई और राजुकमारी कौल के लिए एक लव लेटर किताब में रखकर दिया था. हालांकि, किसी वजह से उन्हें इसका जवाब नहीं मिल सका.
बताया जाता है कि राजकुमारी ने जिस किताब में जवाबी लव लेटर रखा था, वो अटल तक नहीं पहुंच पाई.
राजुकमारी कौल के पिता ने उनकी शादी कॉलेज के टीचर रहे ब्रिज नारायण कौल से कर दी. बताया ये भी जाता है कि राजकुमारी, अटल की जीवनसाथी बनना चाहती थीं.
बाद में जब राजुकमारी कौल अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गईं तब दोनों का रिश्ता और गहरा हो गया.
मशहूर पत्रकार कुलदीप नैयर ने बताया था कि राजुकमारी ने हमेशा अटल का साथ निभाया और अटल के लिए भी वो सबकुछ थीं.
2014 में राजकुमारी कौल का हार्ट अटैक से निधन हो गया था लेकिन उनके आखिरी वक्त तक अटल साथ रहे.