Aug 11, 2023, 10:05 PM IST

धांसू कमाई के बावजूद इन देशों में बैन हुई Barbie, ये है वजह

Saubhagya Gupta

21 जुलाई को हॉलीवुड फिल्म बॉर्बी दुनियाभर में रिलीज हुई. फिल्म के विदशों के अलावा भारत में भी काफी पसंद किया जा रहा. 

दुनियाभर में ये फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है. बॉलीवुड सेलेब्स पर भी बार्बी का खुमार चढ़ा था. 

दूसरी ओर इस फिल्म को लेकर बैन की खबरें भी सामने आईं. इसे कई देशों ने बैन कर दिया है.  

 Lebanon हाल ही में लेबनान के सिनेमाघरों में फिल्म पर बैन लगा दिया गया. इसपर समलैंगिकता को बढ़ावा देने और देश के मूल्यों का उल्लंघन करने का आरोप लगा.

Vietnam दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को दर्शाने वाले मैप को लेकर वियतनाम में भी फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. 

Kuwait ऐसा कहा गया कि 'सार्वजनिक नैतिकता और सामाजिक परंपराओं' की रक्षा के लिए इसे बैन किया गया. 

Pakistan फिल्म की LGBTQ+ थीम को लेकर पाकिस्तान में भी इस फिल्म को बैन कर दिया गया. 

Iran  फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाला पाकिस्तान एकमात्र मुस्लिम देश नहीं है. इसे इरान में भी बैन किया गया है.

Film Banned in muslim countries संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, कत और सऊदी अरब जैसे इस्लामी देशों ने फिल्म पर बैन लगा दिया है क्योंकि अधिकांश इस्लामी राष्ट्र LGBTQ का समर्थन नहीं करते हैं.