Jul 1, 2024, 11:35 PM IST

फिल्में और वेब सीरीज से हो गए बोर, तो OTT पर देख डालें ये शानदार Documentaries

Saubhagya Gupta

Curry & Cyanide The Jolly Joseph Case सच्ची घटना पर आधारित है. Netflix पर ये मौजूद है.

The Elephant Whisperers को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. Netflix पर मौजूद इस डॉक्यूमेंट्री में हाथियों और इंसान के बीच के रिश्ते को दिखाया है.

Period. End Of Sentence को आप Netflix पर देख सकते हैं. इसमें दिखाया गया कि महिलाओं को सैनेटिरी नैपकिन्स का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है.

The House of Secrets Burari Case में दिल्ली के बुराड़ी इलाके के उस घर को दिखाया गया है, जहां 11 सदस्यों की मौत की जांच होती है. ये Netflix पर है.

The Hunt for Veerappan डॉक्यूमेंट्री Netflix पर है. इसमें वीरप्पन को पकड़ने की कहानी दिखाई गई है.

The Romantics डॉक्यूमेंट्री बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा के जीवन और विरासत को दिखाती है.

Bollywood: The Greatest Love Story Ever Told को Netflix पर देख डालें. इसमें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को दिखाया गया है.

The World Before Her: 2012 में आई इस सीरीज में 2 भारतीय लड़कियों की कहानी को दिखाया गया है. ये Prime पर है.

The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth को भी आप Netflix पर देख डालें. इंद्राणी मुखर्जी पर बनी डॉक्यूमेंट्री में शीना बोरा मर्डर केस को दिखाया गया.