Sep 5, 2024, 07:10 PM IST

Article 36 ही नहीं, इन 7 फिल्मों में भी दिखी थी सीरियल किलर की दहशत 

Saubhagya Gupta

Sector 36 फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें सीरियल किलर बने विक्रांत मैसी को देख दहशत में पूरा शहर है.

सेक्टर 36 का प्रीमियर 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है. इससे पहले आप सीरियल किलर पर बनी कई फिल्में देख सकते हैं.

इंडियन प्रीडेटर बुचर ऑफ दिल्ली में असल हत्यारे चंद्रकांत झा पर आधारित है जिसे दिल्ली का कसाई बताया गया है और तीन हत्या की हैं. ये नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

रामन राघव 2.0 फिल्म साइक्लोजिकल थ्रिलर है. ये 1960 के दशक में मुंबई में हत्याएं करने वाले सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है.

मैं और चार्ल्स एक क्राइम फिल्म है जो असल सीरियल किलर चार्ल्स पर बेस्ड है. इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं.

नेटफ्लिक्स पर मौजूद इंडियन प्रीडेटर: द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर भारत के एक कुख्यात सीरियल किलर चंद्रकांत झा की जिंदगी पर बनी है.

द स्टोनमैन मर्डर्स साल 2009 की भारतीय क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो वास्तविक जीवन के स्टोनमैन सिलसिलेवार हत्याओं पर आधारित है.

जी 5 पर मौजूद इस फिल्म में 1980 के दशक में मद्रास में आतंक मचाने वाले सीरियल किलार ऑटो शंकर की कहानी दिखाई गई है.

भारत की पहली दोषी महिला सीरियल किलर के डी केम्पम्मा उर्फ ​​​​साइनाइड मल्लिका के नाम पर साल 2021 में फिल्म आई थी. ये जी 5 पर मौजूद है.