Aug 20, 2023, 09:29 PM IST

पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बने ये TV शोज, हो गए बैन

Saubhagya Gupta

कई TV शोज को उनके कंटेंट की वजह से पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. आइए बताते हैं कौन से हैं वो फेमस शोज. 

Bigg Boss: देश के फेमस रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस के 16 सीजन आ चुके हैं पर पाकिस्तान में ये बैन है. अभद्र भाषा, विवाद और लड़ाई के चलते ऐसा कदम उठाया गया.

Naagin: एकता कपूर के इस टीवी शो में कई एक्ट्रेस बतौर नागिन नजर आ चुकी हैं. सीजन 1 के बाद पाकिस्तान सरकार ने दूसरे सीजन के रिलीज होने से 2 दिन पहले इसे बैन कर दिया था.

Bhabhi Ji Ghar Par Hain: इस कॉमेडी शो में दिखाया जाता है कि कैसे दो पड़ोसी अपनी बीवी पर कम एक-दूसरे की पत्नी पर ज्यादा ध्यान देते हैं. इसी कंटेंट की वजह से पाकिस्तान में इस पर पाबंदी है.

Qubool Hai: 2012 से लेकर 2016 तक टेलीकास्ट हुए इस शो में एक भारतीय मुस्लिम परिवार को दिखाया गया था लेकिन पाकिस्तान में इस शो को भी बैन कर दिया.

may i come in madam: इस कॉमेडी शो को भारत में खूब पसंद किया गया था पर पड़ोसी मुल्क में खराब कंटेंट के कारण ये बैन है. 

Thapki Pyaar ki: शो को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. हालांकि इसके पीछे की वजह का का खुलासा नहीं हो पाया.

Yeh Hai Mohabbatein: स्टार प्लस के इस का कॉन्सेप्ट पाकिस्तान सरकार को रास नहीं आई, इसलिए वहां बैन कर दिया गया.