कई TV शोज को उनके कंटेंट की वजह से पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. आइए बताते हैं कौन से हैं वो फेमस शोज.
Bigg Boss: देश के फेमस रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस के 16 सीजन आ चुके हैं पर पाकिस्तान में ये बैन है. अभद्र भाषा, विवाद और लड़ाई के चलते ऐसा कदम उठाया गया.
Naagin: एकता कपूर के इस टीवी शो में कई एक्ट्रेस बतौर नागिन नजर आ चुकी हैं. सीजन 1 के बाद पाकिस्तान सरकार ने दूसरे सीजन के रिलीज होने से 2 दिन पहले इसे बैन कर दिया था.
Bhabhi Ji Ghar Par Hain: इस कॉमेडी शो में दिखाया जाता है कि कैसे दो पड़ोसी अपनी बीवी पर कम एक-दूसरे की पत्नी पर ज्यादा ध्यान देते हैं. इसी कंटेंट की वजह से पाकिस्तान में इस पर पाबंदी है.
Qubool Hai: 2012 से लेकर 2016 तक टेलीकास्ट हुए इस शो में एक भारतीय मुस्लिम परिवार को दिखाया गया था लेकिन पाकिस्तान में इस शो को भी बैन कर दिया.
may i come in madam: इस कॉमेडी शो को भारत में खूब पसंद किया गया था पर पड़ोसी मुल्क में खराब कंटेंट के कारण ये बैन है.
Thapki Pyaar ki: शो को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. हालांकि इसके पीछे की वजह का का खुलासा नहीं हो पाया.
Yeh Hai Mohabbatein: स्टार प्लस के इस का कॉन्सेप्ट पाकिस्तान सरकार को रास नहीं आई, इसलिए वहां बैन कर दिया गया.