बड़े स्टार्स की 8 सुपरफ्लॉप फिल्में, बजट भी नहीं निकाल पाईं
Utkarsha Srivastava
2011 में आई शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म 'रावन' 130 करोड़ के बजट पर बनी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म सिर्फ 96 करोड़ ही कमा पाई. ये फिल्म बजट भी नहीं निकाल पाई थी.
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' भी बहुत बड़ी फ्लॉप हुई थी. 135 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महज 115 करोड़ की ही कमाई कर पाई.
2015 में आई रणबीर कपूर की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' भी बड़ी फ्लॉप्स की लिस्ट में शामिल है. 120 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 30 करोड़ कमाए थे.
शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' 200 करोड़ से भी ज्यादा की लागत पर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने सिर्फ 186 करोड़ ही कमा पाए.
आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' 300 करोड़ के बड़े बजट में बनी थी और सिर्फ 150 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी.
अजय देवगन की 'रनवे 34' साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसका बजट 80 करोड़ रुपए था, लेकिन इसकी कमाई सिर्फ 41.7 करोड़ रुपये पर सिमट गई.
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' 160 करोड़ रुपए में तैयार हुई थी और सिर्फ 59 करोड़ रुपए ही कमा पाई.
11 अगस्त, 2022 को रिलीज हुई आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 180 करोड़ के बजट में बनी थी और सिर्फ 60 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी.