इन 10 बॉलीवुड एक्टर्स ने बखूबी निभाया LGBTQIA+ किरदार
Saubhagya Gupta
आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड की पहली समलैंगिक रोमांटिक कॉमेडी शुभ मंगल सावधान (2020) में एक समलैंगिक व्यक्ति की भूमिका निभाई.
हंसल मेहता की फिल्म अलीगढ़ में मनोज बाजपेयी को एक प्रोफेसर के रूप में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने एक गे का किरदार निभाया था.
राजकुमार राव ने बधाई दो में एक समलैंगिक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई थी. वो शादी भी एक लेस्बियन लड़की से कर लेते हैं जिसका रोल भूमि पेडनेकर ने निभाया था.
मॉडर्न लव मुंबई में हंसल मेहता की बाई में प्रतीक गांधी और रणवीर बराड़ के बीच समलैंगिक संबंध बखूबी दिए गए थे. दोनों की काफी तारीफ हुई थी.
फिल्म माय ब्रदर निखिल 2005 में रिलीज हुई थी. इसमें आप संजय सूरी ने गे शख्स का किरदार निभाया था.
शुभ मंगल सावधान में जितेंद्र कुमार ने आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर की थी. समलैंगिकता पर बनी इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म को लोगों ने पसंद किया था.
बॉम्बे टॉकीज 2013 में चार शॉर्ट फिल्में दिखाई गई हैं. इसमें एक फिल्म में रणदीप ने गे किरदार निभाया था.
महेश भट्ट की फिल्म तमन्ना में थर्ड जेंडर के प्रति समाज के नकारात्मक पहलू को दर्शाया गया था. फिल्म में एक्टर परेश रावन ने एक किन्नर का किरदार निभाया था.
एक्टर अंकुर भाटिया ने ताली में एक समलैंगिक रोल निभाया था जो गौरी उर्फ सुष्मिता सेन का करीबी दोस्त है. फिल्म में वो एक एनजीओ चलाता है जो LGBTQIA+ अधिकारों के लिए लड़ती है.