Dec 6, 2023, 07:16 PM IST

'बोतल' के लिए सबकुछ फूंक चुके थे ये 7 स्टार्स

Utkarsha Srivastava

संजय दत्त ने फिल्म 'संजू' में अपनी नशे की लत से जुड़े शॉकिंग खुलासे किए थे. जिसकी वजह से वो बर्बादी की कगार पर पहुंच गए थे. उन्हें अमेरिका के एक नशामुक्ति सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनकी ये आदत छूट गई.

पूजा भट्ट को भी नशे की लत थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि 16 साल की उम्र में शराब और 23 साल की उम्र में पहली बार सिगरेट पी था. जिसके बाद वो कई सालों तक इसकी लत से जूझीं और उनका करियर भी खत्म हो गया. हालांकि, अब वो सोबर हैं.

रैपर यो यो हनी सिंह को भी नशे की लत ने बर्बादी की कगार तक पहुंचा दिया. उनका बना बनाया करियर डूब गया. उन्होंने बताया था कि 'मैं बाईपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहा था और खूब शराब पीता था'.

बॉलीवुड में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में एंट्री करने वाले एक्टर आफताब को भी नशे की लत थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इसकी वजह से काम मिलना बंद हो गया था. उन्हें पुणे में ड्रग्स लेते हुए पकड़े जाने की खबरें भी आई थीं.

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान भी शराब की लत से जूझ चुके हैं. इसकी वजह से उनका बना बनाया करियर तबाह हो गया था.

एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर भी एक समय पर नशे की लत की वजह से अपना करियर और जिंदगी दांव पर लगा चुके हैं. हालांकि, अब उन्होंने नशा बिल्कुल छोड़ दिया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शराब की लत ने उनका करियर बर्बाद कर दिया था. हालांकि, अब वो ये सब छोड़ चुकी हैं.