Dec 3, 2023, 02:17 PM IST

बॉलीवुड के ये 10 सुपरस्टार्स बने थे खलनायक, पर्दे पर छुड़ाए सबके छक्के

Saubhagya Gupta

बॉबी देओल एनिमल फिल्म से पहले बादल, बिच्छू, शाका लाका बूम बूम,लव हॉस्टल और आश्रम वेब सीरीज में खलनायक बन चुके हैं. 

फिल्म आग, आंखे, परवाना, फरार, डॉन में अमिताभ बच्चन ने विलेन का रोल निभाया था. 

रोमांस के किंग शाहरुख खान फिल्म डर, अंजाम, बाजीगर, जोश और डॉन 2 में निगेटिव किरदार निभा चुके हैं. 

संजय दत्त ने फिल्म खलनायक, अग्निपथ, केजीएफ 2 और शमशेरा में भी खलनायक का रोल निभाया था.

सोनू सूद कई फिल्मों में निगेटिव किरदार निभा चुके हैं. वो दबंग, सिंबा और शूटाउट एट वडाला जैसी तमाम फिल्मों में निगेटिव किरदार अदा किया.

धूम और विक्रम वेदा जैसी शानदार फिल्मों में ऋतिक रोशन विलेन का रोल निभा चुके हैं.

सैफ अली खान ने आदिपुरुष में रावण का रोल किया था जो एक निगेटिव किरदार था.

जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान की फिल्म पठान में निगेटिव रोल निभाया था.