शादी के बाद इन 8 ऐक्ट्रेस ने बने बनाए एक्टिंग करियर को कहा टाटा बाय
Saubhagya Gupta
नीतू कपूर ने ऋषि कपूर से शादी करने के बाद अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया था. सालों बाद वो फिल्म जुग जुग जियो में नजर आई थीं.
नम्रता शिरोडकर ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करने के बाद फिल्मों में काम करने छोड़ दिया. कहा जाता है कि महेश बाबू ने शादी से पहले ही नम्रता से कह दिया था कि वो शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी.
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद अपने फिल्मी करियर को पूरी तरह से अलविदा कह दिया था. अब वो एक राइटर, बिजनेसवुमन और इंटीरियर डिजाइनर हैं.
साउथ फिल्म एक्ट्रेस आसिन ने शादी के बाद अपने करियर को अलविदा कह दिया. साल 2016 में एक्ट्रेस ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी.
आयशा टाकिया ने टार्जन द वंडर कार से डेब्यू किया था. वो कई और फिल्मों में नजर आईं पर शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने शोबिज छोड़ दिया.
फिल्म राम तेरी गंगा मैली से मशहूर हुईं अभिनेत्री मंदाकिनी ने बहुत जल्द ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. शादी के बाद वो पूरी तरह से फिल्मों से दूर हो चुकी हैं.
मीनाक्षी शेषाद्री ने कई सफल फिल्में दी हैं पर शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से तौबा कर लिया. वो शादी करके अमेरिका में बस गई हैं.
सायरा बानो ने भी कई हिट फिल्में दी. महज 22 साल की उम्र में उन्होंने दिलीप कुमार से शादी करने के बाद बॉलीवुड को छोड़ दिया था.