Nov 10, 2024, 07:40 PM IST
The Sabarmati Report से पहले रियल लाइफ घटनाओं पर बन चुकी हैं ये 7 फिल्में
Saubhagya Gupta
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड के ऊपर बनी है. जहां साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने से कई लोग की जान चली गई थी.
फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं. ये 15 नवंबर 2024 से ये आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
No One Killed Jessica फिल्म साल 1999 में हुए जेसिका लाल हत्याकांड पर बनी है. ये नेटफ्लिक्स पर है.
2016 में रिलीज हुई Uri The Surgical Strike उरी हमलों पर आधारित है. इसे जी5 पर है.
फिल्म Chhapaak एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है. फिल्म हॉटस्टार पर मौजूद है.
Article 15 फिल्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में 2014 में हुई दो लड़कियों की दुष्कर्म कर हत्या करने पर आधारित है. ये नेटफ्लिक्स पर है.
स्पेशल 26 साल 1987 में मुंबई के त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी एंड संस ज्वैलर्स में हुई एक घटना पर बेस्ड है. ये यूट्यूब पर है.
राजी एक कश्मीरी महिला जासूस सहमत पर आधारित है. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है.
सिर्फ एक बंदा काफी है की कहानी वास्तविक जीवन से ली गई है और हाइप्रोफाइल केस पर आधारित है. ये जी5 पर है.
Next:
Netflix की ये 8 अंडररेटेड कॉमेडी फिल्मों को बिल्कुल ना करें मिस
Click To More..