Oct 19, 2023, 11:29 AM IST

मूड को करना है अच्छा तो देख डालें बॉलीवुड की ये हल्की फुल्की फिल्में

Saubhagya Gupta

3 idiots (Prime Video): कैंपस ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में कोई मानसिक रोगी तो नहीं दिखाया गया था पर फिल्म मेटल हेल्थ के मुद्दे पर गंभीर और प्रभावी ढंग से बात करती है.

माय नेम इज खान (Prime Video): फिल्म में शाहरुख खान Asperger syndrome नाम की बीमारी से जूझते हुए नजर आते हैं. फिल्म एक मानसिक रोगी की पीड़ा को बाखूबी दर्शाती है. 

तारे जमीन पर (Netflix): आमिर खान स्टारर फिल्म एक ऐसे बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मेंटली डिस्एबल होता है और उसे डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी होती है.

बर्फी (Netflix): बर्फी में प्रियंका चोपड़ा ऑटिज्म का शिकार होती हैं. रणबीर गूंगे और बहरे के रोल में थे. क्रिटिक्स बर्फी से काफी इंप्रेस हुए थे.

ब्लैक (Prime Video): संजय लीला भंसाली की फिल्म में गूंगी, बहरी और अंधी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे रानी मुखर्जी ने निभाया. वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं.

छिछोरे (Disney+Hotstar): फिल्म मेंटल हेल्थ की स्थिति को समझने के लिए परफेक्ट है. 

तमाशा (Netflix, Zee5): रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर ये फिल्म दिखाती है कि कैसे लोग अक्सर बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति के व्यवहार को नहीं समझ पाते हैं.

डियर जिंदगी (Netflix): फिल्म मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व को दर्शाती है. फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. वहीं शाहरुख खान का कैमियो है .