Dec 30, 2023, 08:33 PM IST

बॉलीवुड के वो 10 आइकॉनिक किरदार, जिन्हें आज भी भुला पाना मुश्किल

Saubhagya Gupta

2007 में आई फिल्म भूल भुलैया में राजपाल यादव ने छोटे पंडित का रोल निभाया था. सालों बाद भी लोगों के मन में ये किरदार बसा है.

शाहरुख ने कुछ कुछ होता है में राहुल का किरदार निभाया था. उनके रोल ने कइयों का दिल जीत लिया था.

लंबे-लंबे बाल, घनी सी दाढी वाले खलनायक यानी संजय दत्त को कौन भूल सकता है. ये किरदार आज भी लोगों के दिल में बसा है.

हेरा फेरी में परेश रावल ने बाबूराव का किरदार निभाया था. एक्टर की कॉमेडी को लोग आज भी पसंद करते हैं.

साल 2007 में आई फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर ने गीत नाम की लड़की का किरजार निभाया था. उनके रोल को लोग आज भी याद करते हैं. 

शोले फिल्म में अमजद खान के गब्बर के किरदार के लोग आज भी कायल हैं. आज भी लोगों के जुबान में 'गब्बर' का नाम रहता है.

मिस्टर इंडिया फिल्म में अमरीश पुरी के मोगैंबो वाले रोल ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था.

श्रीदेवी ने फिल्म जुदाई में एक महिला का रोल निभाया था जो पैसों की लालच में अपने पति को 10 करोड़ में बेच देती है.

अमिताभ बच्चन का अग्निपथ में विजय दीनानाथ चौहान का निभाया किरदार बेहद पॉपुलर हुआ है.