शाहरुख खान को फिल्म पठान के दौरान जान से मारने की धमकी मिली थी. इसपर एक्टर ने महाराष्ट्र पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद किंग खान को सरकार के द्वारा Y+ सिक्योरिटी दी गई है.
शाहरुख खान की तरह एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जिसका कारण एक्ट्रेस का एक बयान बना था.
वहीं, अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अमिताभ बच्चन को उनके घर जलसा पर बम्ब गिराने की धमकी मार्च के महीने में मिली थी, हालांकि वो महज एक झूठ था.
इस साल की शुरुआत में नागपुर पुलिस को धर्मेंद्र को लेकर एक टिप मिली थी. एक्टर के घर भी अमिताभ की तरह बॉम्ब को धमकी दी गई थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी के द्वारा अक्षय कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2022 में जान से मारने की धमकी दी थी.
अनुपम खेर को फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने के बाद साल 2022 में जान से मारने की धमकी मिली थी.
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को भी भीम सेना के द्वारा जान से मारने की धमकी मिली थी. यह तब हुआ था जब ऋचा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का पोस्टर सामने आया था.
दीपिका पादुकोण को भी साल 2018 में रिलीज फिल्म पद्मावत के बाद ने जान से मारने की धमकी दी थी.
आमिर खान को अपने शो सत्यमेव जयते के पहले सीजन के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थी, जिसके बाद एक्टर ने अपने लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदी थी.