Sep 30, 2023, 09:31 PM IST

भयानक डिप्रेशन में रहे ये 10 एक्टर

Jyoti Verma

 दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. हालांकि एक वक्त पर वह डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं और जिसके बारे में वह अक्सर ही लोगों के सामने खुलकर बात करते हुए नजर आती हैं. यहां तक कि उन्होंने डिप्रेशन का शिकार हो रहे लोगों की मदद के लिए लिव लव लाफ नाम के फाउंडेशन की भी शुरुआत की थी.

शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं. एक सक्सेसफुल एक्टर का रास्ता उनके लिए काफी लंबा था. उन्होंने भी डिप्रेशन और एंग्जायटी का सामना किया है और एक्टर का मानना है कि इस तरह की समस्या के लिए एक्सपर्ट्स से सलाह लेना जरूरी है. 

जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर भी डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसी गंभीर समस्या का शिकार हो चुके हैं. इस समस्या को लेकर करण जौहर का मानना है कि इसपर हमेशा खुलकर बात करना नॉर्मल होना चाहिए.

ऋतिक रोशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.ऋतिक भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं, जिसके कारण उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ पर काफी असर पड़ा था.

इलिया डिक्रूज भी बॉडी डायमोर्फिक डिसऑर्डर और डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं. जिसको लेकर एक्ट्रेस कई बार खुलकर बात कर चुकी हैं. इस पर एक्ट्रेस का मानना है कि सेल्फ लव बहुत जरूरी होता है और प्रोफेशनल हेल्प जरूरी होती है.

अनुष्का शर्मा भी अपनी एंग्जाइटी के बारे में बात कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि किस प्रकार से मेडिटेशन ने उनकी इससे बाहर आने में मदद की थी.

रणदीप हुड्डा भी फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी रिलीज न होने के बाद डिप्रेशन में चले गए थे, जिसके कारण वह कई बार खुद को कमरे में बंद कर लेते है. इस पर एक्टर का कहना है कि लोगों का साथ और प्रोफेशनल हेल्प बहुत जरूरी है.

रैपर हनी सिंह भी डिप्रेशन और बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार हो चुके हैं. इस पर एक्टर ने ट्रीटमेंट करवाया था, जिसके बाद वह इस चीज से बाहर आ पाए थे.

एक्टर वरुण धवन ने डिप्रेशन को अपनी लाइफ का सबसे लो फेज बताया था. वो इसको लेकर कहते हैं कि लोगों को मदद लेनी चाहिए और इसपर खुलकर बात करनी चाहिए.

इमरान खान भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं. लगातार फिल्में फ्लॉप होने के कारण वह डिप्रेशन में चले गए थे. एक्टर का मानना है परिवार और दोस्तों का प्यार ठीक होने में मदद करता है.