Apr 20, 2024, 08:29 AM IST

रियल लाइफ लव स्टोरी पर बनी बॉलीवुड की ये 10 फिल्में देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

Jyoti Verma

पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म एम धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में उनके करियर और प्यार के बारे में दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि तरह से वह पहली बार रिलेशनशिप में आते हैं और फिर वह अपनी पत्नी साक्षी से मिलते है. 

शेरशाह फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी है. यह फिल्म भारतीय सैनिक कैप्टन विक्रम बत्रा और उनकी मंगेतर डिंपल चीमा की कहानी है. 

फिल्म पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनाथम पर आधारित है, जिन्होंने गरीब महिलाओं के लिए सस्ते में पैड का उत्पादन शुरू किया था. यह विचार उन्हें अपनी पत्नी के मेंसुरेशन के दौरान होने वाली मुश्किलों के बाद आया था. 

फिल्म मैरी कॉम भारतीय महिला बॉक्सर मैरी कॉम पर आधारित है. इस फिल्म में उनके करियर के अलावा उनकी और ओन्लर कॉम की लव स्टोरी दिखाई गई है, कि वह किस तरह से उनका साथ देते हैं. 

फिल्म 12वीं फेल में आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा और उनकी पत्नी आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी की लव स्टोरी देखने को मिली है. 

टॉयलेट एक प्रेम कथा साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में केशव और उसकी पत्नी जया की लव स्टोरी दिखाई गई है, जो घर में एक टॉयलेट बनवाने की मांग करती है. 

फिल्म रूस्तम एक रियल लाइफ इंसीडेंस से इंस्पायर है. यह फिल्म एक नेवी ऑफिसर केएम नानावटी पर आधारित है, जो कि अपनी पत्नी के लवर का मर्डर करता है. 

फिल्म गुरु, गुरुकांत देसाई और उनकी पत्नी सुजाता की लव स्टोरी पर बनी है, जो कि बिजनेस टाइकून धीरूभाई अंबानी और उनकी पत्नी कोकिलाबेन अंबानी के बारे में है. 

जोधा अकबर फिल्म, मुगल सल्तनत के राजा अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधा की लव स्टोरी है. 

मांझी द माउंटेन मैन भी एक रियल लाइफ लव स्टोरी है. जिसमें दिखाया जाता है कि मांझी अपनी पत्नी के निधन के बाद माउंटेन तोड़ता है और शहर के लिए रास्ता बनाता है.