Oct 20, 2023, 09:25 AM IST

ओपनिंग डे पर इन 10 फिल्मों ने की छप्पर फाड़ कमाई, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

Jyoti Verma

साउथ की सुपरहिट फिल्म आरआआर ने अपने पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल 225. 5 करोड़ का शानदार कारोबार किया था.

इसके बाद एसएस राजामौली की दूसरी फिल्म बाहुबली 2 द कन्क्लूजन ने अपने पहले दिन कुल 213 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

साउथ की एक और सुपरहिट फिल्म इस लिस्ट में शामिल है. यश की केजीएफ चैप्टर 2 ने अपने पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 165.1 करोड़ का किया था.

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो ने भी अपने पहले दिन वर्ल़्डवाइड शानदार कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने पहले दिन कुल 124.6 करोड़ का कारोबार किया था.

रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने अपने पहले दिन वर्ल्डवाइड कुल 105.5 करोड़ का कारोबार किया था.

वहीं, शाहरुख खान की फिल्म जवान ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था. इस फिल्म ने अपने पहले दिन कुल 129.1 करोड़ का कलेक्शन किया था.

शाहरुख खान की दूसरी सुपरहिट फिल्म पठान ने भी वर्ल्डवाइड लेवल पर पहले दिन कुल 106 करोड़ की कमाई की थी.

प्रभास की फ्लॉप फिल्म आदिपुरुष ने भी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन काफी अच्छा कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने कुल 140 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि फिल्म अपने बजट का कलेक्शन निकालने में असफल रही थी. 

रजनीकांत की फिल्म जेलर जो कि हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कुल 95.78 करोड़ का कारोबार किया था.

वहीं, थलापति विजय की 19 अक्टूबर को रिलीज फिल्म लियो ने अपने पहले दिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्डवाइड पर कुल 130 करोड़ का कारोबार कर लिया है.