Mar 19, 2024, 09:26 AM IST

कोरियन फिल्मों को कॉपी कर बनाई गईं ये 10 बॉलीवुड मूवीज

Jyoti Verma

रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म एक विलेन साउथ कोरिया की फिल्म आई सॉ द विलेन की रीमेक है. एक विलेन बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म जिंदा भी 2003 में आई कोरियन फिल्म ओल्ड बॉय की रीमेक है. फिल्म जिंदा में संजय दत्त अहम रोल में नजर आए हैं.

इमरान हाशमी की 2011 की बॉलीवुड फिल्म मर्डर 2 भी रीमेक है. यह 2008 की साउथ कोरियाई फिल्म द चेज़र की रीमेक है. मर्डर 2 एक हिट फिल्म है.

ऐश्वर्या राय की फिल्म जज्बा 2015 में आई थी और यह फिल्म 2007 में आई साउथ कोरियन फिल्म सेवन डेज की रीमेक है. 

रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल अभिनीत फिल्म दो लफ्जों की कहानी 2016 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 2011 में साउथ कोरियन मूवी अलवेज की रीमेक है. 

जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म रॉकी हैंडसम भी रीमेक है. रॉकी हैंडसम 2010 में आई साउथ कोरियन फिल्म द मैन फ्रॉम नोव्हेयर की रीमेक है. 

2019 में आई सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत 2014 की साउथ कोरियाई फिल्म ओड टू माई फादर की रीमेक है. 

सलमान खान की हिट फिल्म राधे भी रीमेक है. यह फिल्म 2017 की साउथ कोरियन फिल्म द आउटलॉ की रीमेक है. 

कार्तिक आर्यन स्टारर धमाका एक सुपरहिट फिल्म थी. यह फिल्म साउथ कोरियन मूवी द टेरर लाइव की रीमेक है. 

वहीं, अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन स्टारर फिल्म तीन भी कोरियन फिल्म की कॉपी है. मूवी तीन कोरियन फिल्म मोंटाज की रीमेक है.