Feb 3, 2024, 02:35 PM IST

बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने लाए दर्शकों की आंखों में आंसू, हैप्पी एंडिंग को तरसते रहे फैंस

Jyoti Verma

शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म देवदास की एंडिंग से फैंस न खुश थे. क्योंकि इस फिल्म में देवदास(शाहरुख खान) की आखिर में मौत दिखाई जाती है और ऐश्वर्या यानी की पारो उसे एक आखिरी बार देख भी नहीं पाती है.

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म आशिकी 2 का हाल भी कुछ ऐसा ही था. इस फिल्म में राहुल जयकर(आदित्य रॉय कपूर) नशे की लत से जूझ रहे थे और आखिर में आत्महत्या कर लेते हैं. जिसके बाद आरोही शिर्के(श्रद्धा कपूर) जो उनकी प्रेमिका होती है, वह अकेली रह जाती है.

शाहरुख खान स्टारर फिल्म कल हो न हो में प्रीति जिंटा और किंग खान की लव स्टोरी अधूरी रह जाती है. क्योंकि इस फिल्म में कैंसर से अमन (शाहरुख) की मौत होती है और बाद में प्रीति की शादी सैफ से हो जाती है. 

विक्की कौशल स्टारर फिल्म मसान की एंडिंग भी दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. इस फिल्म की एंडिंग ने लोगों को काफी निराश किया था. हालांकि फिल्म हिट रही थी.

आमिर खान स्टारर फिल्म गजनी एक सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म में असिन की गुंडों के द्वारा हत्या कर दी जाती है और आमिर बाद में सभी गुंडों से बदला लेता है. 

फिल्म रंग दे बसंती एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें आखिर में एक्टर्स की जान चली जाती है. 

फिल्म फना में आमिर खान और काजोल नजर आए हैं, जिसमें मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने एक आतंकवादी का रोल निभाया होता है, जिसके कारण वह जवानों के द्वारा गोली से मार दिया जाता है.

सोनम कपूर और धनुष स्टारर फिल्म रांझणा की एंडिंग ने भी दर्शकों को रूला दिया था. इस फिल्म में एंडिंग धनुष की मौत पर होती है.

सलमान खान स्टारर फिल्म तेरे नाम की एंडिंग ने लोगों को खासा निराश किया था, क्योंकि सलमान खान फिल्म में पूरी तरह से पागल हो जाते हैं और उनकी गर्लफ्रेंड निरजरा(भूमिका चावला) आत्महत्या कर लेती है. 

फिल्म लूटेरा रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की कहानी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह की मौत हो जाती है. वहीं,सोनाक्षी और रणवीर की लव स्टोरी अधूरी रह जाती है.