Jul 18, 2023, 04:26 PM IST

नशे की लत ने बर्बाद कर डाली इन 10 एक्टर्स की जिंदगी

Manish Kumar

दिग्गज एक्टर संजय दत्त का नाम बॉलीवुड के सबसे तगड़े नशे करने वालों में शुमार हैं. 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर जो खुद भी एक एक्टर हैं उन्होंने 13 साल की उम्र से ही ड्रग लेना शुरू किया था.

धर्मेंद्र ने फिल्म यमला पगला दीवाना 2 के प्रोमोशन के समय एक बार कहा था कि मेरी शराब पीने की आदत की वजह से एक एक्टर के रुप में मैंने खुदको बर्बाद कर दिया था.

मशहूर कॉमेडियन विजय राज को 2005 में दुबई एयरपोर्ट पर ड्रग के इनफ्यूएंस में पकड़ा गया था.

आफताब शिवदासानी को एक बार पुणे के नाइट क्लब में ड्रग करते हुए पकड़ा गया था हालांकि उन्होंने इस बार इनकार करते हुए क्लब के अधिकारियों को धमकाया और चुप रहने की धमकी तक दी थी.

अर्जुन रामपाल मरिजुआना जैसे ड्रग में पुरी तरह से डूब चुके थे. इसी के चलते उनकी और सुजैन रोशन की दोस्ती भी बड़ी थी. ड्रग की गंदी आदत के कारण ही ऋतिक और सुजैन का डिवोर्स भी हुआ था.

दिग्गज दिवंगत एक्टर इरफान खान भी मरिजुआना के एडिक्ट थे.

आदित्य पंचौली के बेटे एक्टर सूरज पंचौली भी ड्रग एडिक्ट रह चुके हैं

शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को 2008 में मुंबई की रेव पार्टी में ड्रग में डूबे हुए पकड़ा गया था.

फरदीन खान को 5 मई 2001 में कोकेन के साथ मुंबई पुलिस ने अरेस्ट किया था. ड्रग की आदत से छुटकारा पाने के लिए होने के लिए उन्होंने 1 साल तक थेरेपी भी ली.