1000 करोड़ हुआ Kalki 2898 AD का कलेक्शन , जानें किन 10 फिल्मों ने पार किया ये आंकड़ा
Jyoti Verma
प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी के निर्माताओ ने घोषणा की कि उनकी फिल्म ने 16 दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
वहीं, अब उन फिल्मों के बारे में बात करें, जिन्होंने 1000 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया है.
आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल 2016 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने दुनिया भर में 2070 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
लिस्ट में दूसरे पायदान पर प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 है, जिसने दुनिया भर में 1788 करोड़ का कारोबार किया था.
फिल्म आरआरआर 2022 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने दुनिया भर में 1230 करोड़ का कलेक्शन किया था.
यश स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने दुनिया भर में 1215 करोड़ का कलेक्शन किया है.
शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान 2023 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने दुनियाभर में 1160 करोड़ का कलेक्शन किया था.
फिल्म पठान ने 1055 करोड़ का दुनिया भर में कारोबार किया था.
प्रभास की फिल्म कल्कि टॉप 10 फिल्मों के कलेक्शन के मामले में 8वें पायदान पर है. इस फिल्म ने 16 दिनों में 1000 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं, फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में देखी जा रही है.
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने दुनिया भर में 922 करोड़ कमाए थे.
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने दुनिया भर में 915 करोड़ का कलेक्शन किया था.
सीक्रेट सुपरस्टार 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में 912 करोड़ का कारोबार किया था.