Feb 24, 2024, 12:09 PM IST

मेडिकल की पढ़ाई कर चुके हैं ये 10 एक्टर्स, एक बनी थी मिस वर्ल्ड

Jyoti Verma

साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस साई पल्लवी ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से पूरी की है. 

अदिति गोवित्रिकर मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज गईं जहां उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री के साथ ग्रेजुएशन भी की है. 

रनवे 34, बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लिए मशहूर आकांक्षा सिंह एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं. 

भरत रेड्डी ने आर्मेनिया में येरेवन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से अपनी मेडिकल डिग्री पूरी की, और फिर कार्डियोलॉजी में अपना डिप्लोमा पूरा किया. उन्होंने हैदराबाद में अपोलो हॉस्पिटल्स, एल्बिट मेडिकल डायग्नोस्टिक्स और सेंचुरी हॉस्पिटल में जूनियर कंसल्टिंग कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में काम किया. 

आशीष गोखले ने एम.बी.बी.एस. डिग्री हासिल की है. उन्हें वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स के लिए जाना जाता है और वह जल्द ही फिल्म में शैतान में नजर आने वाले हैं. 

मानुषी छिल्लर सोनीपत के भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज गईं थी. हालांकि उन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की, क्योंकि इस बीच उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और इसमें जीत हासिल कर देश का नाम रोशन किया. 

मेयांग चांग वोक्कालिगारा संघ डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बैंगलोर से बीडीएस की डिग्री के साथ एक डेंटिस्ट भी हैं. 

पलाश सेन, एक भारतीय गायक, एक्टर ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएस) और गुरु तेग बहादुर अस्पताल, नई दिल्ली में मेडिकल की पढ़ाई की है. 

श्रीलीला तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस हैं, उन्होंने 2021 में एमबीबीएस के अपने आखिरी साल में थीं. 

मोहन अगाशे ने एमबीबीएस की पढ़ाई पुणे के बी. जे. मेडिकल कॉलेज से की.