Feb 6, 2024, 08:27 AM IST

इन 10 पाकिस्तानी शो के दीवाने हुए भारतीय दर्शक, आप भी देख भूल जाएंगे सास बहू ड्रामा

Jyoti Verma

तेरे बिन एक रोमांटिक पाकिस्तानी ड्रामा टेलीविजन सीरीज है, जिसमें वहाज अली और युमना जैदी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस जोड़ी की केमिस्ट्री इस शो को काफी पसंद किया गया है. 

मेरे हमसफर एक लड़की हला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसके पिता उसके पैतृक घर पर छोड़ देते हैं, जहां उसके गलत बर्ताव किया जाता है. बाद में, उसका चचेरा भाई हमज़ा विदेश से लौटता है, उससे शादी करता है और उसे वह सम्मान देता है जिसकी उसे हमेशा जरूरत थी.

मेरे पास तुम हो की कहानी आयजा खान के इर्द-गिर्द घूमती है, क्योंकि मेहविश एक मिडिल क्लास फैमिली की खूबसूरत लड़की है. उसकी शादी दानिश से हुई है जो उससे बेहद प्यार करता है. उसे जिंदगी से कुछ उम्मीदें हैं जिन्हें दानिश पूरा नहीं कर पा रहा है।

औं ज़रा  शो एक शादीशुदा कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उनके परिवारों ने बिगाड़ दिया है.  यह फैज़ा इफ्तिखार के उपन्यास, हिसार-ए-मोहब्बत (फोर्ट ऑफ लव) पर आधारित है.

मेहविश हयात और अदनान सिद्दीकी स्टारर पाकिस्तानी शो मेरे कातिल मेरे दिलबर भारत में काफी पसंद किया है. 

हमसफर पाकिस्तानी नाटक फरहत इश्तियाक के इसी नाम के नॉवेल पर आधारित है और इसमें फवाद खान और माहिरा खान हैं.

दास्तान में 1947 से पहले के समय में लुधियाना में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार की लड़की बानो की कहानी दिखाई गई है. जो अखिल भारतीय मुस्लिम लीग को अपना जीवन समर्पित करने का निर्णय लेने के बाद परीक्षणों और कठिनाइयों का सामना करती है.

सुनो चंदा एक कपल की कहानी बताती है, जिनका निकाह हो जाता है और वो रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं. इस बीच दोनों की नोकझोंक के बारे में और परिवार की मस्ती को लेकर शो में दिखाया गया है. इस शो को भारत में काफी पसंद किया गया है. 

जिंदगी गुलजार है की कहानी दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो  फाइनेंशियली और सोच में अलग हैं, इस शो को सालों बाद भी लोग काफी पसंद करते हैं. 

कुछ अनकही शो महिलाओं की सामाजिक प्रगति के बारे में है, जिसमें एक गरीब नौकरानी, ​​एक मिडिल क्लास रियल एस्टेट एजेंट और एक अमीर बिजनेस वुमेन समेत समाज के सभी वर्गों को दिखाया गया है.