Dec 15, 2023, 03:32 PM IST

इन 10 पंजाबी सिगर्स ने बॉलीवुड में गाए सुपरहिट गाने

Jyoti Verma

सिंगिंग के उस्ताद दलेर मेहंदी ने कई यादगार बॉलीवुड गाने गए हैं. उनकी बेहतरीन आवाज और भांगड़ा ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है. सिंगर का गाना नचले और दंगल दोनों ही सुपरहिट टाइटल ट्रेक रहे हैं.

बी प्राक एक बेहतरीन पंजाबी सिंगर हैं, जिन्होंने केसरी फिल्म के गाने तेरी मिट्टी, शेरशाह फिल्म के मन भार्या और रणबीर कपूर की एनिमल में इमोशनल ट्रैक "सारी दुनिया जला देंगे" जैसे शानदार बॉलीवुड हिट गानों से सुर्खियां बटोरी हैं.

भूपिंदर बब्बल एक पंजाबी लोक गीत सिंगर है,जो अपनी भावपूर्ण गानों के लिए जाने जाते हैं. वहीं, उन्होंने हाल ही में एनिमल फिल्म के सॉन्ग अर्जन वैली से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है और इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया है. 

हार्डी संधू न केवल अपने पंजाबी गानों और बल्कि अपनी एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं.  उन्होंने कई बॉलीवुड सॉन्ग जैसे गुड न्यूज़ से "चंडीगढ़ में, बाला से नाह गोरिये और यमला पगला दीवाना से लिटिल लिटिल के लिए भी अपनी आवाज दी है.

गुरु रंधावा सबसे फेमस पंजाबी सिंगर्स में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई. उन्होंने सूट सूट, सोनू के टीटू की स्वीटी से कौन नचदी, छलांग से तेरी चोरियां और जुग जुग जियो से नैन ता हीरे गाया है.

दिलजीत दोसांझ मोस्ट टैलेंटेड कलाकारों में से एक हैं और उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है. दिलजीत ने उड़ता पंजाब का 'इक कुड़ी', नमस्ते इंग्लैंड का 'प्रॉपर पटोला' और उनकी फिल्म गुड न्यूज का 'सौदा खरा खरा' फेमस गानों में शामिल है.

फेमस पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उनकी खूबसूरत आवाज जब हैरी मेट सेजल के "चल्ला" और मंटो के "नगरी नगरी" जैसे गानों में सुनाई दी है.

दिवंगत पंजाबी सिंगर लाभ जंजुआ ने कई बॉलीवुड गाने गाए हैं, जिनमें सिंह इज़ किंग का "जी करदा" और कंगना रनौत की ब्लॉकबस्टर फिल्म क्वीन का "लंदन ठुमकदा" शामिल है.

मीका सिंह अपनी एनरजेटिक आवाज को लेकर जाने जाते हैं. मीका सिंह के गाने पार्टी के लिए बेस्ट होते हैं. उनके बॉलीवुड सॉन्ग "मौजा ही मौजा", "सुबह होने ना दे" और "जुम्मे की रात" जैसे हिट गानों गा चुके हैं. 

यो यो हनी सिंह एक बेहतरीन सिंगर हैं और उनके गानों में ज्यादातर हिंदी और पंजाबी मिश्रण देखा गया है. बॉलीवुड में उनका पहला गाना शक्ल पे मत जा" था. इसके बाद गब्बर इज बैक और भाग जॉनी सहित कई अन्य फिल्मों में उनके गाने आए हैं.