Nov 5, 2024, 06:19 PM IST

100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी हैं रोहित शेट्टी की ये 10 फिल्में

Jyoti Verma

आज हम रोहित शेट्टी की उन 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने भारत में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. यह ऑफिशियल डाटा सैकनिल्क के मुताबिक है. 

फिल्म गोलमाल 3, 2010 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने 106.64 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

2011 में रिलीज फिल्म सिंघम ने 100.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

फिल्म बोल बच्चन 2012 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने 103.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

शाहरुख खान स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने 227.13 करोड़ की कमाई की थी. 

अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न्स 2014 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने 140 करोड़ कमाए थे. 

फिल्म दिलवाले ने 148 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

गोलमाल अगेन 2017 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने 205 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा 2018 में रिलीज हुई थी. इस एक्शन ड्रामा ने 240 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

फिल्म सूर्यवंशी ने 196 करोड़ का कलेक्शन किया. 

वहीं, दिवाली पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन ने चार दिनों में 140 करोड़ का कलेक्शन किया है और फिल्म अभी भी थिएटर्स में चल रही है.