Dec 18, 2023, 09:00 AM IST

Year Ender 2023: 2023 में नहीं चला इन 11 फिल्मों का जादू, बुरी तरह से डूबा मेकर्स का पैसा

Jyoti Verma

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म भीड़ भी इस साल रिलीज हुई थी. यह फिल्म कोरोना वायरस के दौर पर बनी थी. फिल्म 35 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी, लेकिन इसने महज 3.3 करोड़ का कलेक्शन किया था.

कंगना रनौत की फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही है. इस फिल्म का बजट 70 करोड़ था और फिल्म ने महज 4 करोड़ कमाए थे.

थैंक्यू फॉर कमिंग भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म है. इस फिल्म को 45 करोड़ के बजट में तैयार किया था. हालांकि यह महज 9.64 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी.

विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. इस फिल्म ने महज 5. 65 करोड़ का कारोबार किया था.

नाना पाटेकर स्टार द वैक्सीन वॉर कोरोना महामारी के लिए तैयार की गई वैक्सीन पर है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक थिएटर नहीं पहुंचे. फिल्म ने महज 9.47 करोड़ का कारोबार किया था.

अभिषेक बच्चन और सैय्यामी खेर स्टारर क्रिकेट पर आधारित फिल्म घूमर भी कुछ खास बॉक्स ऑफिस कारोबार नहीं कर पाई. इस फिल्म ने महज 7 करोड़ का कलेक्शन किया.

कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की गणपत बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. यह फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन इसने बस 13 करोड़ का कारोबार किया. 

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा भी इस साल की फ्लॉप लिस्ट में शामिल है. फिल्म का बजट लगभग 65 करोड़ था और फिल्म ने बस 47 करोड़ कमाए थे.

मल्टीस्टारर फिल्म कुत्ते का बजट करीब 45 करोड़ था, लेकिन इस फिल्म ने महज 5 करोड़ का कारोबार किया था.

अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. इस फिल्म ने 23 करोड़ का कारोबार किया था. 

लिस्ट में इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के नाम रही. द लेडी किलर फिल्म का बजट 45 करोड़ था और इस फिल्म ने सिनेमाघरों में बस 38 हजार रुपये का कलेक्शन किया था.