Mar 24, 2024, 10:28 AM IST

कुणाल खेमू समेत ये 12 एक्टर्स कर चुके हैं निर्देशन, 8 स्टार्स डायरेक्शन डेब्यू में हुए हिट, 4 फ्लॉप

Jyoti Verma

कुणाल खेमू ने फिल्म मडगांव एक्सप्रेस से डायरेक्शनल डेब्यू किया है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

वहीं, कुणाल खेमू से पहले भी कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिनका डायरेक्शन डेब्यू शानदार रहा था. आइये जानते हैं इस बारे में. 

कुणाल खेमू की फिल्म के साथ रणदीप हुड्डा की पहली डायरेक्शनल फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर है और इसे भी अभी तक पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.

आमिर खान की पहली डायरेक्शन फिल्म तारे जमीन पर थी, जो कि साल 2007 में आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. 

नंदिता दास ने अपना डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म फिराक से किया था और इसका प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. 

एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म ए डेथ इन द गुंज से किया था और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्शन डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था. 

फरहान अख्तर ने फिल्म दिल चाहता है से डायरेक्शनल डेब्यू किया था. 

पंकज कपूर ने फिल्म फिल्म मौसम से डायरेक्शन डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म फ्लॉप रही थी. 

हेमा मालिनी ने अपना डायरेक्शन डेब्यू साल 1992 में किया था. उन्होंने फिल्म दिल आशना से शुरुआत की थी और इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान को मौका दिया था. 

अरबाज खान ने फिल्म दबंग से डायरेक्शन में शुरुआत की थी और यह हिट रही थी. दबंग के अभी तक दो सीक्वल्स भी आ चुके हैं.

नसीरुद्दीन शाह ने 2006 में आई फिल्म यूं होता तो क्या होता से डायरेक्शन में डेब्यू किया था. फिल्म फ्लॉप रही थी.

अजय देवगन ने फिल्म यू मी और हम से डायरेक्शन में शुरुआत की थी. हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं, उसके बाद वो शिवाय, भोला जैसी हिट फिल्मों को डायरेक्शन कर चुके हैं.

लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी शामिल है. उन्होंने फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी से डायरेक्शनल डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.