फीमेल लीड वाली इन 11 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर, की जबरदस्त कमाई
Jyoti Verma
पायल कपाड़िया निर्मित फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
वहीं, ऑल वी इमेजिन एज लाइट एक फीमेल लीड फिल्म है. इसी तरह से बॉलीवुड में कई फीमेल लीड वाली फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है.
कंगना रनौत स्टारर फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने भारत में 150.71 करोड़ का कलेक्शन किया था और यह पहली फीमेल लीड फिल्म थी, जिसने इतनी कमाई की थी. वहीं फिल्म ने दुनिया भर में 258 करोड़ रुपये की कमाई की.
जायरा वसीम स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने दुनिया भर में 900 करोड़ का कलेक्शन किया था.
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म राजी ने दुनिया भर में 207 करोड़ का कलेक्शन किया था.
गंगूबाई काठियावाड़ी में भी आलिया भट्ट नजर आई थीं. उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी.
फिल्म दे केरल स्टोरी में अदा शर्मा ने अहम भूमिका अदा की है. इस फिल्म ने दुनिया भर में 303 करोड़ का कारोबार किया था.
फिल्म पीकू में दीपिका पादुकोण नजर आई हैं. उनकी इस फिल्म ने 140 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था.
फिल्म नीरजा में एक्ट्रेस सोनम कपूर नजर आई हैं. उनकी इस फिल्म ने दुनिया भर में 135 करोड़ की कमाई की थी.
कंगना रनौत की दूसरी फिल्म क्वीन बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म ने 95 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
लिस्ट में 2024 की फिल्म क्रू भी शामिल है. इस फिल्म ने दुनिया भर में 151 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसमें करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू लीड रोल में नजर आई हैं.
विद्या बालन की फिल्म कहानी भी इसमें शामिल है. यह फिल्म 15 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने दुनिया भर में 80 करोड़ का कलेक्शन किया था.