Nov 24, 2023, 11:54 AM IST

2023 रहा इन 12 फिल्मों के नाम, बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई के साथ बनाए रिकॉर्ड

Jyoti Verma

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने सिनेमाघरों में जमकर कमाई की है. इस साल यह फिल्म टॉप पर रही है और बॉक्स ऑफिस पर कुल 640.42 करोड़ का कारोबार किया है.

वहीं, शाहरुख खान की दूसरी फिल्म पठान जो कि साल के शुरुआत में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 543.22 करोड़ की भारत में कमाई की है.,

सनी देओल को 20 साल बाद उनकी फिल्म गदर 2 से हिट मिली है. इस फिल्म ने तीसरा स्थान पाया है और सिनेमाघरों में कुल 525.50 करोड़ की कमाई की है.

थलापति विजय की फिल्म लियो ने इंडियन सिनेमाघरों में 401 करोड़ का कारोबार किया है. 

वहीं, रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर का सिनेमाघरों में जमकर क्रेज देखा गया और इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में कुल 348.55  करोड़ कमाए हैं.

प्रभास की फिल्म आदिपुरुष काफी ज्यादा विवादों में रही है. हालांकि उसके बाद भी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक जगह बनाई. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 343.3 करोड़ की कमाई की. 

इसके साथ ही सलमान खान की हाल ही में रिलीज फिल्म टाइगर 3 ने भारत में अभी तक कुल 253 करोड़ का कारोबार कर लिया है.

अदा शर्मा स्टारर विवादित फिल्म द केरल स्टोरी बेहद कम बजट में तैयार की गई थी. इस फिल्म ने लेकिन अपने बजट से कई गुना कमाई की है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 238.27 करोड़ का कलेक्शन किया है.

वहीं, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 153.30 करोड़ का कारोबार किया है.

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 सनी देओल की गदर 2 के साथ रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कारोबार किया था.

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 146 करोड़ कमाए हैं.

इसके साथ ही हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जगह बनाने में कामयाब रही है. दरअसल, इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड़ कमाए हैं.