300 करोड़ के बजट में बन गई ये 5 फिल्में, कोई नहीं तोड़ पाया इनकी कमाई का रिकॉर्ड
Jyoti Verma
आमिर खान की पांच ऐसी सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिन्हें बनाने में मेकर्स ने कुल 362 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट की इन फिल्मों ने वर्ल्डवाइड लेवल पर कुल 4715.35 करोड़ का कलेक्शन किया है. आइये जानते हैं इनके बारे में.
आमिर खान की साल 2016 में आई फिल्म दंगल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2024 करोड़ का कारोबार किया था. यह फिल्म हालांकि महज 70 करोड़ में तैयार की गई थी. फिल्म का अभी तक कोई भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है.
आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार साल 2017 में आई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. फिल्म ने कुल 965 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि यह फिल्म महज 15 करोड़ में तैयार की गई थी.
फिल्म पीके साल 2014 में आई थी. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा थी और फिल्म को लेकर विवाद काफी हुआ था. हालांकि इसके बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 769 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी. फिल्म को बनाने में मेकर्स ने कुल 122 करोड़ रुपये लगाए थे.
आमिर खान की झोली में कई सुपरहिट फिल्म हैं और इसमें से एक धूम 3 भी है. इस फिल्म को मेकर्स ने 100 करोड़ में तैयार किया था, जिसने वैश्विक स्तर पर कुल 556.74 करोड़ का कलेक्शन किया था.
आखिर में हम बात करेंगे आमिर की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्म 2 इडियट्स की. जो कि साल 2009 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म 55 करोड़ में तैयार की गई थी और इसके वैश्विक स्तर पर कुल 400.61 करोड़ का कलेक्शन किया था.