Sep 29, 2023, 12:28 PM IST

तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने वाले 6 एक्टर

Jyoti Verma

सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं और उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है. हालांकि एक्टर ने दूसरी शादी हेमा मालिनी संग की है और बता दें कि एक्टर ने बिना तलाक लिए धर्म बदलकर हेमा संग दूसरी शादी की थी. 

राज बब्बर ने भी बिना तलाक लिए दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी का नाम नादिरा है और एक्टर की पहली पत्नी ने तलाक देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें स्मिता संग बिना तलाक के शादी करनी पड़ी थी. हालांकि कुछ साल बाद उनका निधन हो गया था. 

इस लिस्ट में सलमान खान के पिता का नाम भी शामिल है. उन्होंने पहले सलमा संग शादी की थी और बाद में एक्ट्रेस डांसर हेलन संग बिना तलाक के दूसरी शादी की थी. 

संजय खान ने भी बिना तलाक के दो शादियां की थीं. एक्टर ने सबसे पहले जरीन कटरक संग शादी की थी और दस साल बाद उन्होंने जीनत अमान संग बिना तलाक के दूसरी शादी की थी. हालांकि दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था.

जाने माने फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने पहले किरण से शादी की थी और बाद में उन्होंने बिना तलाक दिए मुस्लिम धर्म अपनाकर सोनी राजदान संग शादी रचाई थी.

फेमस सिंगर उदित नारायण ने पहली पत्नी रंजना झा को बिना तलाक दिए दीपा गहतराज संग दूसरी शादी कर ली थी.