Mar 17, 2024, 11:52 AM IST

ओटीटी पर देखें रियल लाइफ सिंगर्स पर बनी ये 6 फिल्में, बेहतरीन म्यूजिक के साथ मिलेगा एंटरटेनमेंट

Jyoti Verma

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी मूवीज हैं, जो फेमस सिंगर्स के जीवन पर आधारित है.

इस लिस्ट में भारतीय और विदेशी सिंगर्स की बायोग्राफी शामिल है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में. 

भारत भूषण-स्टारर ब्लॉकबस्टर संगीतकार बैजू बावरा (बैजनाथ प्रसाद और बैजनाथ मिश्र) की जिंदगी पर आधारित 1952 में आई फिल्म बैजू बावरा है. फिल्म भारत में मुगल सम्राट अकबर के दरबार के ऐतिहासिक वक्त को जोड़ती है. यह फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं.

साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म अमर सिंह चमकीला है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे और फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. इस फिल्म में पंजाबी संगीत स्टार अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरज्योत के जीवन को दिखाया जाएगा. 

ए स्टार इज़ बॉर्न 2018 की फिल्म है. यह ऑस्कर विनर म्यूजिक ड्रामा एक हॉलीवुड स्टार के पति के करियर के बर्बाद होने के साथ ऊंचाई पर पहुंचने की कहानी को दिखाती है. इसे जियो सिनेमा और प्राइम वीडियो पर देखें.

एल्विस फिल्म 2022 में आई थी. ऑस्टिन बटलर अभिनीत यह फिल्म अमेरिकी रॉक एंड रोल गायक और एक्टर एल्विस प्रेस्ली के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखें. 

रामी मालेक की बायोग्राफी म्यूजिकल ड्रामा बोहेमियन रैप्सोडी फ्रेडी मर्करी के जीवन पर आधारित है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर है.

जेम्स मैंगोल्ड के निर्देशन में बनी वॉक द लाइन अमेरिकी गायक और सॉन्ग राइटर जॉनी आर कैश के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखें.

इन सभी फिल्मों में से दिलजीत दोसांझ की अमर सिंह चमकीला अभी तक रिलीज़ नहीं हुई है. 

अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.