इन 6 सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की हुई दर्दनाक मौत, फैंस को लगा था बड़ा झटका
Jyoti Verma
हाल ही में 16 साल के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर प्रांशु ने आत्महत्या कर ली है. वे पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हुआ करते थे. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनका इनबॉक्स हेट कमेंट्स से भरा रहता था, जिसके कारण उन्होंने खुदकुशी कर ली.
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रेमी ल्यूसिडी फ्रांस के रहने वाले थे, जो कि ऊंची इमारतों में स्टंट के लिए फेमस थे. उन्होंने हांगकांग की ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाई थी. जिसके बाद 68 फ्लोर से गिरने से उनकी मौत हो गई थी. रेमी महज 30 साल के थे.
चीन की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लुओ शाओ माओ माओ जी ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पेस्टिसाइड .यानी कि कीड़े मारने की दवा पी ली थी. जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी.
21 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Cuihua अपना 100 किलो वजन घटाना चाहती थी, जिसके कारण कठिन वर्कआउट करते हुए उनकी जान चली गई.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर झन्ना सेमसोनोव जो कि वीगन रॉ फूड डाइट को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर में फेमस थी, उनकी मौत हो गई है. झन्ना की मां ने अपनी बेटी के मौत का कारण हैजा जैसा संक्रमण बताया है जो फलों, बीजों और जूस के सेवन के कारण हो सकता है
सोशल मीडिया स्टार राउडी भाटी उर्फ रोहित भाटी (Rohit Bhati) की ग्रेटर नोएडा में कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. वह 25 साल के थे.