Oct 23, 2023, 04:29 PM IST
द स्टोनमैन मर्डर्स एक ऐसी वेब सीरीज है, जो कि कलयुग की झलक दिखलाती है. कि एक व्यक्ति लगातार 13 लोगों की हत्या कर देता है. जिसे लंबे वक्त से पुलिस तलाश कर रही होती है. इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. यह कहानी असल घटना पर बनी है.
मर्डर इन कोर्ट रूम एक सीरियल किलर की हत्या की कहानी है, जिस पर रैप, हत्या, वसूली, मारपीट आदि के आरोप होते हैं. हालांकि कोर्ट में पेशी के दौरान 100 की संख्या में महिलाएं आती हैं और कोई उसके कान काटता है, तो कोई उसका गुप्तांग, तो शरीर को नुकीले हथियारों से घायल करता है, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है. फिल्म असल घटना पर बनी है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज असुर का नाम भी इसमें शामिल है. यह सीरीज चार साल पहले आई थी, जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह से एक टीनएज लड़का लोगों की हत्या करता है. वह अपने आप को असुर मानता है. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
वहीं, असुर का दूसरा पार्ट इस साल जून में रिलीज हुआ था. इस सीरीज में आगे की कहानी को दिखाया जाता है कि कि किस तरह से वह लड़का बड़ा होता है और लगातार लोगों को अपना मोहरा बनाता है और कलयुग को चरम पर पहुंचाने के लिए लोगों के बीच हत्या और झगड़े करवाता है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
इसके अलावा पाताल लोक भी एक ऐसी ही सीरीज है. यह सीरीज नॉवेल द स्टोरी ऑफ माई असैसिन्स पर आधारित. यह सीरीज एक जर्नलिस्ट की हत्या को लेकर बनाई गई है. जिसे एक पुलिसकर्मी होने से रोकता है. सीरीज में कई चीजें दिखाई जाती हैं, जैसे कि अत्याचार, भेदभाव, जाती भेदभाव, धर्म, अंधश्रद्धा जैसे मुद्दे दिखाए गए हैं.
इस लिस्ट में एक और सीरीज शामिल है,जो कि इंडियन प्रीडेटर है. इसमें उमेश रेड्डी नामक शख्स 40 महिलाओं के कत्ल और उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता है. यह एक रियल लाइफ स्टोरी है,जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस देख दिमाग हिल जाएगा.