Nov 28, 2023, 03:16 PM IST
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म देशभक्ति को दर्शाती है.यह फिल्म साल 2016 में उरी पर हुए हमले के बारे में है. इस फिल्म में विक्की कौशल ने आर्मी ऑफिसर का रोल निभाया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
मल्टीस्टारर फिल्म बॉर्डर एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो कि साल 1971 में भारत पाकिस्तान युद्धा के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई के बारे में है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस वीरता के साथ भारतीय सैनिकों ने जंग जीती थी.
ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म लक्ष्य एक यंग मैन की कहानी है, जो अपने जीवन का लक्ष्य ढूंढता है और आर्मी ऑफिसर बनता है. फिल्म कारगिल युद्ध पर बनी है.
मल्टीस्टारर फिल्म एलओसी कारगिल भी कारगिल युद्ध पर बनी है. इस फिल्म में भारत पाकिस्तान के बीच वॉर को दिखाया है. फिल्म में सैनिकों के बलिदान की कहानी दिखाई गई है.
भारतीय आर्मी ऑफिसर विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म शेरशाह है. इस फिल्म में उनके आर्मी बनने और उनकी लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म में उनके बलिदान को दिखाया गया है. शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अहम भूमिका अदा की है.