Nov 25, 2023, 02:04 PM IST

इन 7 फिल्मों में दिखा बाप बेटे का अटूट रिश्ता

Jyoti Verma

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनिल कपूर बाप बेटे के रोल में नजर आएंगे.

एनिमल में रणबीर और अनिल के बीच बाप बेटे का प्यार दिखाया जाएगा. फिल्म में रणबीर एक बेटे के तौर पर अपने पिता के बहुत प्यार दिखाते हैं. वहीं, इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में हैं बॉलीवुड में जो बाप बेटे के प्यार पर बनी हैं. आइये देखते हैं.

साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म मुगल ए आजम में दिलीप कुमार  और पृथ्वीराज कपूर नजर आए हैं. जिन्होंने बाप बेटे की जोड़ी की बखूबी निभाया है. 

साल 1982 में रिलीज फिल्म शक्ति में अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और अमरीश पुरी जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म में बाप बेटे का बेजोड़ प्यार देखने को मिला है. 

अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म वक्त एक बेहतरीन मूवी है. जिसमें अमिताभ और अक्षय ने बाप बेटे का रोल अदा किया है.

फिल्म अपने में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र नजर आए हैं, जो कि एक फैमिली ड्रामा फिल्म है. जिसमें बाप बेटे का प्यार देखने मिला है.

अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की फिल्म पा में दोनों बाप बेटे के रोल में नजर आए हैं.

साल 2018 में रिलीज रणबीर कपूर की फिल्म संजू में परेश रावल बाप बेटे की जोड़ी में दिखे थे. जिसमें परेश रावल संजू को हर गलत चीज से बचाते हुए नजर आए हैं.

फिल्म उड़ान में भी सख्त पिता और बेटे की कहानी को दिखाया गया है.