Oct 2, 2023, 12:09 PM IST

OTT पर मौजूद महात्मा गांधी पर बनीं 7 फिल्में

Jyoti Verma

गांधी जी पर बनी फिल्म गांधी साल 1982 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन रिचर्ड एटनबरो ने किया था. वहीं, मुख्य रोल में इस फिल्म में बेन किंग्सले ने निभाया था. बता दें कि फिल्म ने अपने नाम 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स भी किए हैं.फिल्म को दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

गांधीजी के जीवन पर आधारित दूसरी फिल्म द मेकिंग ऑफ गांधी साल 1996 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रजित कपूर ने गांधी का रोल निभाया था और निर्देशन श्याम बेनेगल  ने किया था. फिल्म को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

नसीरुद्दीन शाह और शाहरुख खान स्टारर फिल्म हे राम साल 2000 में रिलीज हुई थी. यह कहानी महात्मा गांधी की हत्या की साजिश पर बनी है. फिल्म का निर्देशन कमल हासन ने किया है. इस फिल्म को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. 

फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई गांधी के जीवन पर आधारित नहीं है, लेकिन इसमें उनके आदर्शों को लेकर बात की गई है. इस फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी बापू के बड़े प्रशंसक के रूप में दिखाए गए हैं. फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.इस 

गांधी माय फादर में अक्षय खन्ना हीरालाल गांधी के रोल में दिखे हैं और बापू के रोल में जरीवाल नजर आए हैं. इस फिल्म में गांधी और उनके बेटे के रिश्ते को दिखाया गया है. फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. इसे दर्शक जी5 पर देख सकते हैं.

साल 1963 में आई फिल्म नाइन ऑवर्स टू रामा में महात्मा गांधी की हत्या को दिखाया गया है. फिल्म में नाथूराम गोडसे से जुड़े अहम पहलुओं को भी दिखाया गया है. फिल्म में गोडसे की लाइफ के 9 घंटों का जिक्र है. इसे दर्शक यूट्यूब पर देख सकते हैं.

इसके अलावा अनुपम खेर की साल 2005 में आई फिल्म मैंने गांधी को नहीं मारा अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.