Mar 31, 2024, 10:55 AM IST

एक्टिंग में बुरी तरह से फ्लॉप रहे ये 7 बॉलीवुड सिंगर

Jyoti Verma

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सिंगर्स हैं, जो बतौर एक्टर सफल रहे हैं. जिसमें से किशोर कुमार और दिलजीत दोसांझ ने सिंगर के साथ-साथ एक्टिंग में भी सफलता पाई है. 

हालांकि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे सिंगर्स भी हैं, जो बतौर एक्टर बॉलीवुड में फ्लॉप हुई हैं. आइये जानते हैं.

फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया ने कई डिजास्टर फिल्में दी हैं. जिसमें से कर्ज, रेडियो, कजरारे, दमादम, द एक्सपोज, तेरा सुरूर और हैप्पी हार्डी एंड हीर फिल्में शामिल हैं. 

सोनू निगम बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर हैं, लेकिन वो बतौर एक्टर फ्लॉप रहे हैं. सोनू निगम एक नेशनल अवॉर्ड विनर सिंगर हैं, लेकिन उन्होंने जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी, काश आप हमारे होते, लव इन नेपाल के साथ अभिनय में अपना हाथ आजमाया, और ये सभी फिल्में फ्लॉप रही थीं. 

लिस्ट में सिंगर लकी अली का नाम भी शामिल है, जिन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए हैं. हालांकि वो बतौर एक्टर फेल रहे हैं. उन्होंने फिल्म सुर, कसक और कांटे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. 

मीका सिंह ने हिट गानों के बाद पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में मूवी मिट्टी से डेब्यू किया था और बॉलीवुड में उन्होंने लूट फिल्म से शुरुआत की थी. हालांकि दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही थीं. 

सिंगर सुखविंदर सिंह ने कई  फ्लॉप फिल्में दी हैं. उन्होंने रक्त चरित्र सहित कुछ फिल्मों में छोटी भूमिकाओं की हैं. फिल्म कुछ करिये में उनकी मुख्य भूमिका बुरी तरह फ्लॉप रही थी. 

फेमस सिंगर आदित्य नारायण ने विक्रम भट्ट की फिल्म शापित से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही.

यो यो हनी सिंह ने द एक्सपोज़ फिल्म में नेगेटिव रोल किया था. सिंगर की परफॉर्मेंस की जमकर आलोचना हुई थी और जोरावर (2016) में भी नजर आए थे. उसके बाद उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया.