फिल्मों में असफल होने के बाद बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड्स चलाते हैं करोड़ों का बिजनेस
Jyoti Verma
बॉलीवुड के कई स्टार किड्स जो फिल्मों में असफल रहे हैं, लेकिन वे करोड़ों का बिजनेस चलाते हैं. आइये जानते हैं.
तुषार कपूर ने एक्टिंग के अलावा अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस तुषार एंटरटेनमेंट शुरू किया, जिसमें अभी तक अक्षय कुमार-स्टारर लक्ष्मी बनाई गई थी. जो कि हिट रही थी.
ट्विंकल खन्ना अपने अभिनय करियर को समाप्त के बाद एक इंटीरियर डिजाइनर, लेखिका और फिल्म निर्माता बन गईं. उन्होंने खिलाड़ी 786, पैडमैन सहित अन्य हिट फिल्मों का निर्माण किया.
पूजा भट्ट 90 के दशक में ही डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन गईं थी. उन्होंने जख्म, जिस्म और पाप जैसी बड़ी फिल्में प्रोड्यूस की हैं.
उदय चोपड़ा ने अभिनय में कदम रखने के बाद से यशराज फिल्म्स में भाई आदित्य की मदद की और फिलहाल वे स्टूडियो की डिजिटल ब्रांच वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के हैड हैं.
जैकी भगनानी पूजा एंटरटेनमेंट के प्रमुख निर्माता है. उन्होंने सरबजीत, कुली नंबर 1 और आने वाली फिल्म बड़े मिया छोटे मियां भी है.
हरमन बावेजा एक अभिनेता के रूप में ब्रेक लेने के बाद वह साहिबजादे, सुपर वी और भौकाल जैसी हिट फिल्मों और टीवी शो के लिए निर्माता बन गए.
पूजा बेदी अपने एक्टिंग करियर के बाद उन्होंने गोवा स्थित मल्टी-वेंडर ई कॉमर्स मार्केटप्लेस हैप्पी सोल लॉन्च किया है.