Jan 19, 2024, 11:53 AM IST

पसंद है फैमिली ड्रामा, तो ओटीटी पर देखें ये 7 शानदार फिल्में

Jyoti Verma

हलचल एक शानदार बॉलीवुड फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो दो परिवारों इर्द-गिर्द घूमता है. फिल्म में प्यार, गलतफहमियों और मजेदार कॉमेडी देखने को मिलेगी. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

साल 2001 में रिलीज कभी खुशी गम एक बेहतरीन फैमिली ड्रामा है. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि एक अमीर परिवार का गोद लिया हुआ लड़का मिडिल क्लास की लड़की से प्यार करने लगता है और बाद में परिवार से अलग हो जाता है. छोटा बेटा परिवार को एक करने के लिए कोशिश करता है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

चुप चुप के साल 2006 में आई एक कॉमेडी फिल्म है. जिसमें परिवार का ड्रामा देखने को मिलता है. इसमें दिखाया जाता है कि एक लड़का जो कर्ज से बचने की कोशिश करते हुए खुद को अलग स्थितियों में पाता है. फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर और परेश रावल है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म दिल धड़कने दो में रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर और शेफाली शाह हैं. ये फिल्म इन्ही चारों के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. 

1999 में रिलीज हम साथ-साथ हैं आज भी लोगों के द्वारा काफी पसंद की जाती है. यह एक ऑल टाइम वॉच फैमिली ड्रामा है, जिसमें बड़े बेटे को घर से अलग कर दिया जाता है और उसके बाद परिवार बिखर जाता है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

साल 2011 में रिलीज पटियाला हाउस एक एंटरटेनिंग फैमिली ड्रामा है. फिल्म की कहानी लंदन में बसे एक पंजाबी फैमिली की है, जिसमें एक युवा अपने परिवार की इच्छाओं के खिलाफ क्रिकेट खेलता है. इसी के संघर्ष के इर्द गिर्द फिल्म की कहानी है, जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

साल 2023 में रिलीज शानदार रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है. इस फिल्म की कहानी और ड्रामा दोनों ही मजेदार है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.