कई सालों में रिलीज हुई ये हिंदी फिल्में, एक को लगे 15 साल
Jyoti Verma
अनीस बज्मी की निर्देशित और अजय देवगन स्टारर फिल्म नाम की शूटिंग 2014 में हुई थी और यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को रिलीज हो गई है. इसमें अजय देवगन के अलावा समीरा रेड्डी, भूमिका चावला और संजय दत्त हैं.
1994 और 2009 के बीच एक लंबी कानूनी लड़ाई के कारण, सैफ अली खान और पूजा भट्ट की सनम तेरी कसम को 15 साल बाद रिलीज हुई थी. यह 5 जून 2009 को रिलीज हुई थी.
अफजल खान के निर्देशन में बनी फिल्म महबूबा 8 साल देर बाद रिलीज हुई थी. संजय दत्त, मनीषा कोइराला और अजय देवगन स्टारर यह 2008 में रिलीज हुई थी.
शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के ब्रेकअप के अलावा कई कारणों से फिल्म मिलेंगे-मिलेंगे की रिलीज पर असर पड़ा. 2004 में बनी यह फिल्म 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
शाहरुख खान, सलमान खान और माधुरी दीक्षित की हम तुम्हारे हैं सनम 6 साल बाद रिलीज हुई थी. यह 2002 में रिलीज हुई थी.
फिल्म महानता में जितेंद्र, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित नजर आए थे. 1991 में बनी ये फिल्म 1993 में संजय की गिरफ्तारी के कारण इसे 6 साल की देरी से रिलीज हुई थी. फिल्म 1997 में रिलीज की गई थी.
शाहरुख खान की एक और फिल्म 'ये लम्हे जुदाई के' को 1994 में बनी थी और 2004 में रिलीज हुई थी. यह दस साल देर से रिलीज हुई थी.