Dec 29, 2023, 10:35 AM IST
फिल्म कैस और लैला निर्देशक के.आसिफ की अधूरी फिल्म है. साठ के दशक में गुरुदत्त के अचानक निधन के कारण इसका निर्माण बंद हो गया. यह 1970 में फिर से शुरू हुआ लेकिन 1971 में आसिफ की मृत्यु के कारण फिर से रुक गया. अख्तर आसिफ (के. आसिफ की विधवा) और निर्माता-निर्देशक-वितरक के.सी. बोकाडिया ने 1986 में अधूरी पैच वर्क फिल्म जारी की. फिल्म को बनाने में कुल 23 वर्ष लगे.
फिल्म मुगल ए आजम एक सुपरहिट फिल्म है, जो कि इतिहास पर आधारित है. इस फिल्म को बहुत बारीकी के साथ शूट किया गया है. फिल्म का निर्देशन के.आसिफ के द्वारा किया गया और इसे बनाने में 16 साल लगे. वहीं, यह बॉलीवुड की सबसे लंबी अवधि की फिल्म है.
फिल्म पाकीजा को भी 16 साल का समय लगा था बनाने में. यह फिल्म कमाल अमरोही ने 1956 में अपनी पत्नी मीना कुमारी को समर्पित करते हुए इसकी शुरुआत की थी, जिन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. हालाँकि, वे शूटिंग के बीच में ही अलग हो गए और प्रोजेक्ट बंद हो गया. 1969 तक, नरगिस और सुनील दत्त के कहने पर अमरोही और मीना कुमारी ने फिल्म के लिए अपने मतभेद भुला दिये.
हम तुम्हारे हैं सनम को बनाने में 8 साल लगे थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान काफी दिक्कतें आईं और मुख्य फोटोग्राफी के बाद कुछ रीशूट भी करने पड़े.
जग्गा जासूस का निर्देशन अनुराग बसु ने किया था, जिसे बनाने में 4 साल लगे थे. फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद अनुराग बसु के संगीत को रिलीज होने में लगभग चार साल लग गए. पूरी स्क्रिप्ट के बिना ही प्रोडक्शन जल्दी शुरू हो गया, एक अभिनेता को बदल दिया गया, कपूर कई अन्य फिल्में कर रहे थे इसलिए प्रोडक्शन को उनकी तारीखों का ध्यान रखना पड़ा, आदि कई कारण से फिल्म की रिलीज में देरी हुई.
आरआरआर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म है, जिसे बनाने में 3 साल का समय लगा था. फिल्म को तीन साल की अवधि में 320 दिनों में शूट किया गया था, कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पादन को कई बार रोकना और फिर से शुरू करना पड़ा.
बाहुबली की शूटिंग 2013 में शुरू हुई और फिल्म 2015 में रिलीज हुई. इस फिल्म को बनाने में 2 साल का वक्त लगा था.