Nov 18, 2023, 09:43 AM IST

इन 8 फिल्मों ने निकाला मेकर्स का दिवाला

Jyoti Verma

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. फिल्म जहां 200 करोड़ के बजट में तैयार हुई है, लेकिन इस फिल्म ने कुल 15 करोड़ की कमाई की है. फिल्म अपना बजट निकाल पाने में असफल रही है.

कृति सेनन और एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का बजट जानकारी के मुताबिक 500 करोड़ था. हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 354 करोड़ का कारोबार किया है. मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.

आमिर खान और कटरीना कैफ की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 220 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 151 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, जिससे मेकर्स को काफी नुकसान हुआ था.

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज भी एक बिग बजट फिल्म थी. लेकिन इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाए थे और इस फिल्म का बजट 175 करोड़ था, जिससे मेकर्स को काफी नुकसान हुआ था.

शाहरुख खान की फिल्म जीरो भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म जीरो 200 करोड़ के बजट में बनी थी और यह फिल्म अपना बजट निकाल पाने में नाकामयाब रही थी.

भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला स्टारर फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग भी अपनी लागत निकाल पाने में असफल रही है. फिल्म कुल 45 करोड़ के बजट में बनी है, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 6.85 करोड़ कमाए है. 

इस लिस्ट में एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म तेजस का नाम भी शामिल है, जो कि कुल 70 करोड़ के बजट में बनी थी. हालांकि फिल्म ने महज 5.6 करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है. इस फिल्म से मेकर्स को काफी नुकसान हुआ है.

अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म द लेडी किलर कुल 45 करोड़ के बजट में बनी थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी. इस फिल्म ने महज 38 हजार का कलेक्शन किया था. जो कि अभी तक की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई है.