Jul 23, 2024, 04:19 PM IST

सालों मेहनत के बाद आज बॉलीवुड पर राज कर रहे ये 8 एक्टर्स

Jyoti Verma

"गैंग्स ऑफ वासेपुर" और "सेक्रेड गेम्स" में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कई सालों तक छोटी भूमिकाएं करनी पड़ी थी. 

मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड में लंबा सफर तय किया है, लेकिन उन्हें फिल्म "सत्या" और फिर "द फैमिली मैन" से काफी पॉपुलैरिटी मिली. 

राजकुमार राव ने कई सालों तक सपोर्टिंग किरदार निभाए थे, लेकिन फिल्म काई पो छे और शाहिद से वह काफी पॉपुलर हुए और आज उनके लाखों करोड़ों फैंस है. 

कई फिल्में और टीवी पर काम करने के बाद इरफान खान को स्लमडॉग मिलियनेयर और लाइफ ऑफ पाई के साथ बॉलीवुड समेत इंटरनेशनल लेवल पर स्टारडम हासिल हुआ. 

कई सालों तक बिजनेस करने के बाद पंकज त्रिपाठी को "गैंग्स ऑफ वासेपुर" और "मिर्जापुर" में अपनी भूमिकाओं के साथ पहचान मिली. 

तापसी पन्नू ने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में सालों तक स्ट्रगल किया, लेकिन फिल्म पिंक और नाम शबाना से स्टारडम हासिल किया. 

आयुष्मान खुराना ने टेलीविज़न और रियलिटी शो में लंबे करियर के बाद, फिल्म विकी डोनर से पॉपुलैरिटी हासिल की. 

छाया कदम ने कई सालों तक मराठी थिएटर और फिल्मों में एक्टिंग की. लेकिन उन्हें फिल्म मडगांव एक्सप्रेस और लापता लेडीज में अपने किरदार के लिए काफी पसंद किया गया.