Sep 15, 2024, 07:22 AM IST

मुफ्त में फिल्में कर चुके हैं ये 8 एक्टर्स, छोड़ दी करोड़ों की फीस

Jyoti Verma

शाहरुख खान ने दूल्हा मिल गया, क्रेजी 4 और भूतनाथ रिटर्न्स में अपनी कैमियो रोल के लिए कोई पैसा नहीं लिया था

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में अपने रोल के लिए कोई पैसा नहीं लिया था. 

फरहान अख्तर ने ओलंपिक चैंपियन एथलीट मिल्खा सिंह का किरदार निभाने के लिए कोई पैसा नहीं लिया और भाग मिल्खा भाग उनके करियर की शानदार फिल्म रही थी.

सलमान खान ने ओम शांति ओम, अजब प्रेम की गजब कहानी, तीस मार खां और सन ऑफ सरदार में अपनी कैमियो रोल के लिए कोई फीस नहीं ली थी. उन्होंने फिर मिलेंगे में अपने रोल के लिए 1 रुपये का फीस ली थी. 

ट्रैप्ड के लिए राजकुमार राव अपने अपार्टमेंट में भोजन, पानी और बिजली के बिना फंसे एक व्यक्ति की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए एक्टर ने कोई पैसा नहीं लिया और अपना वजन भी कम किया था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण  ने अपनी पहली फिल्म ओम शांति ओम के लिए कोई पैसा नहीं लिया. यहां तक ​​कि उन्होंने बिल्लू के गाने लव मेरा हिट हिट (2009) और फिल्म जवान में अपने कैमियो रोल के लिए फीस नहीं ली थी.

कथित तौर पर शाहिद कपूर ने विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर मुफ्त में की थी.

दिवंगत मशहूर एक्टर इरफ़ान ने कथित तौर पर बिना कोई पैसा लिए रोड टू लद्दाख फिल्म में काम किया था.