इंडियन क्रिकेटर्स के जज्बे पर बनी है ये 8 बॉलीवुड फिल्में
Jyoti Verma
बॉलीवुड में कई फिल्में हैं, जो भारतीय क्रिकेटर्स के जीवन पर आधारित हैं. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं.
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी साल 2016 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर एम.एस. की जर्नी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनने के सफर पर है. इस फिल्म में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को दिखाया गया है.
सचिन ए बिलियन ड्रीम्स साल 2017 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म सचिन तेंदुलकर के जीवन और करियर के इर्द-गिर्द घूमती है.
साल 2016 में आई फिल्म अजहर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में उनके क्रिकेट करियर और मैच फिक्सिंग के आरोपों समेत कई विवादों के बारे में दिखाया गया है.
शाबाश मिठू साल 2022 की फिल्म है, जो कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित है. महिला क्रिकेट टीम में उनके सफर और उनके योगदान को दिखाया गया है.
साल 2018 में आई फिल्म 83 पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और वर्ल्ड कप जीत पर आधारित है.
कौन प्रवीण तांबे? साल 2022 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म प्रवीण तांबे के बारे में है, जिन्होंने 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया और सभी बाधाओं को पार कर नाम कमाया.
सौरव गांगुली बायोपिक आने वाली फिल्म है. यह फिल्म सौरव गांगुली के जीवन पर आधारित है. फिल्म में उनकी क्रिकेट के सफर के बारे में दिखाया जाएगा.
अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म चकदा एक्सप्रेस पूर्व महिला भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है. यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी.