Apr 13, 2024, 11:11 AM IST

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ये 8 एक्टर्स हुए हिट, बड़े होकर नहीं चला पाए फिल्मों में जादू

Jyoti Verma

यहां उन अभिनेताओं की लिस्ट है,  जो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर हिट थे, लेकिन बड़े होने पर लीड रोल में फ्लॉप साबित हुए. 

जब प्यार किसी से होता है में सलमान खान के साथ आदित्य नारायण ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पॉपुलैरिटी हासिल की थी और बचपन में लोकप्रिय गाने गाने के बावजूद, आदित्य ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शापित में असफलता हासिल की.

श्वेता बसु प्रसाद ने मकड़ी में अपने अभिनय के लिए 12 साल की उम्र में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था. लेकिन बड़ी होकर वह उतनी लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाई.

दीवार में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाने वाले अलंकार जोशी, अर्जुन, शोला और शबनम जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. हालांकि उसके बाद भी वह सफल नहीं हो पाए. 

जुगल हंसराज एक बेहतरीन चाइल्ड आर्टिस्ट थे. वो अपने लुक्स के लिए जाने जाते थे. उन्हे बड़े होकर फिल्म मोहब्बते में सफलता मिली, लेकिन उसके बाद उनकी फिल्में कुछ कमाल नहीं कर पाई. 

विशाल देसाई जो बॉलीवुड में काफी फेमस रहे हैं. वो मास्टर बिट्टू के नाम से फेमस रहे हैं. वहीं, बड़े होने पर वह कोई भी महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं डाल पाए. 

70 के दशक में मास्टर राजू श्रेष्ठ ने कई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों में  काम किया है.  हालाँकि, एक बड़े एक्टर के रूप में, वह फिल्मों में असफल रहे और टीवी की ओर ध्यान केंद्रित किया.

तारे ज़मीन पर में आमिर खान के साथ नजर आ चुके दर्शील सफरी ने कुछ फिल्में की, लेकिन वह तारे जमीन पर की तरह फेम हासिल नहीं कर पाए थे. 

आफताब शिवदासानी ने मिस्टर इंडिया, चालबाज में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया है. हालांकि मस्ती फ्रेंचाइजी, हंगामा, आवारा पागल दीवाना में अभिनय करने के बावजूद अभिनेता अपने करियर में सफल नहीं हो सके.